The Indian team scored 263 runs in the first innings against New Zealand XI on Friday. Hanuma Vihari scored a brilliant century and played a key role in helping the team reach a respectable score. Vihari played an unbeaten innings of 101 runs and returned after retiring. Pujara scored 93 off 211 balls. Vihari has added to the captain's difficulty by expressing his desire to open after scoring a century.
भारतीय टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ पहली पारी में 263 रन ही बना पाई। हनुमा विहारी ने शानदार शतक जमाया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। 182 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से विहारी ने 101 रन की नाबाद पारी खेली और रिटायर हर्ट होकर वापस लौटे। पुजारा ने 211 गेंद पर 93 रन बनाए।विहारी ने शतक लगाने के बाद ओपनिंग करने की इच्छा जाहिर कर कप्तान की मुश्किल में और इजाफा कर दिया है।
#INDvsNZXI #HanumaVihari #ViratKohli